श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

Live 7 Desk

पल्लेकेले 23 अक्टूबर (लाइव 7) वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा और असिता फर्नांडो ने बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान चरित असलंका (नाबाद62) की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने बुधवार को वर्षा बाधित दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज के189 रनों जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 25 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये।अविष्का फर्नांडो (9) और कुसल मेंडिस (तीन) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद सदीरा समराविक्रमा के साथ निशान मदुश्का ने तीसरे विकेट के लिये 62रन जोड़े। 20वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने निशान मदुश्का (38) को आउटकर इस साझेदारी काे तोड़ा। जनित लियानगे (24) रन आउट हुये। कप्तान चरित असलंका ने 61 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 62) रन बनाये। कामिंडु मेंडिस (11)रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 38.2 ओवर में पांच विकेट पर 190 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Share This Article
Leave a comment