कोलंबो 04 अगस्त (लाइव 7) अविष्का फर्नाडों (40) कामिंडु मेंडिस (40) तथा दुनित वेल्लालगे (39) की उपयोगी पारियों की बदौलत रविवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने श्रीलंका की शुरुआत खराब रहीं और पतुम निसंका बिना खाता खोले वापस पैवेलियन लौट आए। उन्हें सिराज ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अविष्का फर्नाडों और कुसल मेंडिस ने 74 रनों की साझेदारी की। सुंदर ने 17वें ओवर में अविष्का को अपनी ही गेंद पर कैच कर भारत को दूसरा विकेट दिलाया। इसके बाद कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। श्रीलंका का चौथा विकेट 111 रनों पर सदीरा के रुप में गिरा जिसे अक्षर पटेल की गेंद पर कोहली ने कैच आउट किया। दुनित वेल्लालगे 39 एवं कामिंडु मेडिंस ने 44 गेंदों पर 40 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रनों तक पहुंचाया।
श्रीलंका ने भारत को दिया 241 रनों का लक्ष्य
Leave a comment
Leave a comment