श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुणवर्धने ने इस्तीफा दिया, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति दिसानायके को दी बधाई

Live 7 Desk

कोलंबो, 23 सितंबर (लाइव 7) श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने अनुरा कुमारा दिसानायके के नए राष्ट्रपति चुने जाने और नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री गुणवर्धने ने निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को संबोधित एक पत्र में कहा है कि वह तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा, ‘मैं 21 सितंबर, 2024 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में श्रीलंका के लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के नवें कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर आपको सम्मानपूर्वक बधाई देता हूं।”
श्रीलंकाई समाचार पोर्टल इकोनॉमी नेक्स्ट ने श्री गुणवर्धने के हवाले से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति के रूप में आप देश और देशवासियों को श्रीलंका के सामने आई कठिन और चुनौतीपूर्ण स्थिति से उबारने और ऊपर उठाने के लिए हमारे द्वारा किए गए काम को जारी रखते हुए लोगों का कल्याण करने में सक्षम होंगे।’
समीक्षा अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment