मस्कट 20 अक्टूबर (लाइव 7) इमर्जिंग एशिया कप में रविवार को खेले गये मुकाबलों में श्रीलंका ए ने हांगकांग को 42 रन से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने बंगलादेश ए को चार विकेट से हराया हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर में लाहिरु उदारा (14) का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान एन फर्नांडो ने मोर्चा संभाला। आठवें ओवर में ए इकबाल ने एन फर्नांडो को (25) पर अपना शिकार बना लिया। पवन रत्नायके (23) और साहन अराच्चिगे (23) रन बनाकर आउट हुये। सलामी बल्लेबाज यशोधा लंका ने 44 गेंदो में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (56)रनों की पारी खेली। रमेश मेंडिस 12 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 178 का स्कोर खड़ा किया। हांगकांग के लिए अतीक इकबाल ने दो विकेट लिये। एहसान खान, यासिम मुर्तजा और एजाज खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
178 रनों के जवाब में हांगकांग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 136 रन ही बना सकी और 42 रनों से मैच हार गई। हांगकांग के लिए यासिम मुर्तजा ने 31 गेंदों में (44) रनोंं की पारी खेली। वहीं बाबर हयात ने (38) रन बनाये। जीशान अली (18), कप्तान निजाकत खान (11) और मार्टिन कट्जी (15) रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका के लिए निपुण रांसिका ने तीन विकेट लिये। एहसान मलिंगा को दो विकेट मिले। सहान अराछिगे और दुशान हेमंता ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
श्रीलंका ए ने हांगकांग को और अफगानिस्तान ए ने बंगलादेश ए को हराया
Leave a comment
Leave a comment