गाॅले (श्रीलंका) 19 जून (लाइव 7) असिता फर्नांडो (चार विकेट) थरिंडु रत्नायके और मिलन रत्नायके (तीन-तीन विकेट) की बदौलत श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को बंगलादेश की पारी को 495 रन के स्कोर पर रोक दिया।
बंगलादेश ने कल के नौ विकेट पर 484 रन आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में बंगलादेश ने कल के स्कोर में 11 रन जोड़े थे कि असिता फर्नांडो ने नाहिद राणा (शून्य) को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश की पारी का अंत पांच सौ के आंकड़े से पहले 495 के स्कोर पर कर दिया। हसन महमूद सात रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बंगलादेश 495 के स्कोर पर रोका
Leave a Comment
Leave a Comment

