शेयर बाजार में हाहाकार में निवेशकों के डूबे 12.62 लाख करोड़

Live 7 Desk

मुंबई 13 जनवरी (लाइव 7) अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में शीघ्र कटौती की उम्मीद धूमिल पड़ने से वैश्विक स्तर पर हुयी गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों द्वारा स्थानीय स्तर पर की गयी चौतरफा भारी बिकवाली से शेयर बाजार के आज सात महीने के निचले स्तर पर लुढ़कने से निवेशकों के 12.62 लाख करोड़ रुपये डूब गये।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1048.90 अंक अर्थात 1.36 प्रतिशत का गोता लगाकर सात महीने बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 76,330.01 अंक पर आ गया। इससे पहले यह 11 जून 2024 को 76,456.59 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 345.55 अंक यानी 1.47 प्रतिशत लुढ़ककर 23,085.95 अंक पर बंद हुआ।
इस गिरावट के कारण बीएसई का बाजार पूंजीकरण 41705906.74 करोड़ रुपये पर रहा। पिछले कारोबारी दिवस बाजार पूंजीकरण 42967835.05 कराेड़ रुपये रहा था। इस तरह से निवेशकों के आज 1261928.31 करोड़ रुपये डूब गये।
शेखर
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment