मुंबई 25 मार्च (लाइव 7) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई देशों को संभावित टैरिफ में छूट दिए जाने के संकेत से आज स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत उछाल पर रहे सेंसेक्स और निफ्टी ने बाद में जोमैटो, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस और मारुति समेत बीस दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली के दबाव में शुरुआती तेजी गंवा दी।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सेंसेक्स 312 अंक की मजबूती के साथ 78,296.28 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 78,741.69 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93 अंक की बढ़ोतरी लेकर 23,751.50 अंक पर खुला और शुरुआती सत्र में 23,869.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
वहीं, बाद में ऊंचे भाव पर हुई जबरदस्त मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 32.81 अंक की बढ़त लेकर करीब सात सप्ताह बाद 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 78,017.19 पर टिकने में कामयाब रहा। इसी तरह निफ्टी भी 10.30 अंक बढ़कर 23668.65 पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई, जिससे बाजार पर दबाव बना। इससे मिडकैप 1.13 प्रतिशत लुढ़ककर 41,904.81 अंक और स्मॉलकैप 1.63 प्रतिशत का गोता लगाकर 47,070.40 अंक पर रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4177 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2983 में बिकवाली जबकि 1085 में लिवाली हुई वहीं 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 2998 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2258 में गिरावट जबकि 674 में तेजी रही वहीं 66 के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, छह दिनों की शानदार रिकवरी के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखा गया, खासकर छोटे और मझोले शेयरों में, जहां प्रीमियम वैल्यूएशन अब भी कायम है। वहीं, आईटी समूह ने सकारात्मक वैश्विक संकेतों का फायदा उठाया, जो नरम टैरिफ की उम्मीदों और हालिया मूल्यांकन सुधार से प्रेरित थे और इसमें बढ़त दर्ज की गई।
आने वाले दिनों में निवेशकों का रुख सतर्क रहने की संभावना है क्योंकि वे अमेरिका-भारत व्यापार नीति पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच तिमाही नतीजों पर नजरें टिकी हैं, जो आय वृद्धि में सुधार की उम्मीद जगाते हैं। दर कटौती की संभावना और रुपये की मजबूती जैसे सकारात्मक संकेतक बाजार की धारणा को बल दे रहे हैं।
बीएसई के तीन समूहों में लिवाली जबकि अन्य 18 में बिकवाली हुई। इस दौरान आईटी 1.17, टेक 0.97 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.39 प्रतिशत उछल गए। वहीं, सीडी 1.28, ऊर्जा 1.43, इंडस्ट्रियल्स 1.28, दूरसंचार 1.11, यूटिलिटीज 1.39, ऑटो 0.97, कैपिटल गुड्स 1.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.89, धातु 1.33, तेल एवं गैस 1.31, पावर 1.22, रियल्टी और सर्विसेज समूह के शेयर 0.64 प्रतिशत लुढ़क गया।
विश्व बाजार का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.83 और जापान का निक्केई 0.46 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 2.35 और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट रही।
जारी (लाइव 7)
शेयर बाजार में शुरुआती तेजी गंवाई

Leave a Comment
Leave a Comment