मुंबई, 03 जून (लाइव 7) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत निर्णय का इंतजार कर रहे निवेशकों की वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिका के बढ़ते राजकोषीय जोखिमों को लेकर चिंता के चलते निवेश धारणा कमजोर पड़ने से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा मुनाफावसूली से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 636.24 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत का गोता लगाकर सात कारोबार सत्र के बाद 81 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 80,737.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत लुढ़ककर 24542.50 अंक रह गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.52 प्रतिशत टूटकर 45,159.96 अंक और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत फिसलकर 52,563.44 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4144 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2266 में गिरावट जबकि 1731 में तेजी रही वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई कुल 2999 कंपनियों के शेयरों में से 1696 में बिकवाली जबकि 1224 में लिवाली हुई वहीं 79 में टिकाव रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, मिश्रित वैश्विक संकेतों, भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते अस्थिरता भरे मुद्रा बाजार के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार दबाव में रहा और नकारात्मक दायरे में बंद हुआ। बाजार पर व्यापक मुनाफावसूली का असर देखा गया। हालांकि रियल एस्टेट समूह को आरबीआई की संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से समर्थन मिला, जिससे यह समूह अन्य क्षेत्रों की तुलना में मजबूत बना रहा।
इस दौरान, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपेक्षाकृत सीमित समेकन देखने को मिला, जिसका मुख्य कारण बेहतर आय वृद्धि की संभावनाएं और प्रीमियम मूल्यांकन में आई नरमी है। इसके विपरीत, लार्ज कैप शेयरों में निवेशकों द्वारा अधिक मुनाफावसूली दर्ज की गई।
विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में अल्पकालिक समेकन की स्थिति बनी रह सकती है लेकिन मजबूत घरेलू मांग और संतुलित व्यापार मॉडल वाली कंपनियों के चलते घरेलू-उन्मुख शेयरों से बाहरी अस्थिरता के बावजूद बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
बीएसई में कमोडिटीज और रियल्टी में 1.24 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 19 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे सीडी 0.36, ऊर्जा 0.88, एफएमसीजी 0.40, वित्तीय सेवाएं 0.80, हेल्थकेयर 0.21, इंडस्ट्रियल्स 0.59, आईटी 0.67, दूरसंचार 0.36, यूटिलिटीज 1.42, ऑटो 0.27, बैंकिंग 0.89, कैपिटल गुड्स 0.87, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.56, धातु 0.26, तेल एवं गैस 0.95, पावर 1.50, टेक 0.68, सर्विसेज 0.35 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.67 प्रतिशत लुढ़क गए।
विश्व बाजार मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13 और जापान का निक्केई 0.06 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.12, हांगकांग का हैंगसेंग 1.53 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43 प्रतिशत उछल गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंक की तेजी के साथ 81,492.50 अंक पर खुला और दमदार लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद ही 81,774.23 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, इसके बाद ऊंचे भाव पर शुरू हुई मुनाफावसूली से यह दोपहर बाद 80,575.09 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81,373.75 अंक के मुकाबले 0.78 प्रतिशत की गिरावट लेकर 80,737.51 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी भी 70 अंक बढ़कर 24,786.30 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,845.10 अंक के उच्चतम जबकि 24,502.15 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,716.60 अंक की तुलना में 0.70 प्रतिशत का गोता लगाकर 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.69 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य कंपनियों में गिरावट रही। इससे अडानी पोर्ट्स 2.42, बजाज फिनसर्व 1.74, बजाज फाइनेंस 1.69, पावरग्रिड 1.62, इटरनल 1.53, इंडसइंड बैंक 1.51, मारुति 1.33, एनटीपीसी 1.32, टीसीएस 1.30, अल्ट्रासिम्को 1.26, एक्सिस बैंक 1.13, टाटा मोटर्स 1.10, टाटा स्टील 1.10, एलटी 1.03, कोटक बैंक 0.92, आईसीआईसीआई बैंक ने 0.90 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.88, इंफोसिस 0.76, भारती एयरटेल 0.68, आईटीसी 0.61, नेस्ले इंडिया 0.61, रिलायंस 0.60, एशियन पेंट 0.50, एसबीआई 0.45, सन फार्मा 0.43, एचडीएफसी बैंक 0.39, टाइटन 0.30, टेक महिंद्रा 0.28 और एचसीएल टेक के शेयर 0.09 प्रतिशत गिरे।
लाइव 7
शेयर बाजार में भूचाल
Leave a Comment
Leave a Comment

