बेंगलुरु 01 मार्च (लाइव 7) शेफाली वर्मा (80 नाबाद) और जेस जॉनासन (61 नाबाद) की विस्फोटक पारियों के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट से धोकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
एलिस पेरी (60 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने पांच विकेट पर 147 रन बनाये थे जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने विजय लक्ष्य 33 गेंद शेष रहते एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी जब कप्तान मेग लानिंग सिर्फ दो रन बना कर आउट हो गयी और दिल्ली के सिर्फ पांच रन बने थे। ऐसे में मुकाबले के दिलचस्प होने के आसार दिख रहे थे मगर शेफाली और जॉनासन ने बेखौफ अंदाज में बेंगलुरु के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरु कर दी।
शेफाली-जानासन के तूफानी अर्धशतकों से दिल्ली प्लेऑफ में

Leave a Comment
Leave a Comment