शेखावत ने शूटिंग रेंज में राइफल से निशाना साधा व बास्केटबॉल खेली

Live 7 Desk

मुंबई/नयी दिल्ली 30 मार्च (लाइव 7) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दमन और दीव के दौरे पर रविवार को उन्होंने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ शूटिंग रेंज में राइफल से निशाना साधा और बास्केटबॉल भी खेली।
दमन और दीव के दौरे पर श्री शेखावत ने वहां के प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ दमन हवाई अड्डे की चल रही निर्माण गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। वह सिल्वासा में अटल फ़्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स सेंटर भी गए। उन्होंने कहा कि यहां स्पोर्ट्स सेंटर बनाना खाली स्थान का सदुपयोग है। सेंटर में खेल की स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यह व्यवहारिक नवाचार है। शेखावत ने यहां बास्केटबॉल और शूटिंग में हाथ आजमाए।

Share This Article
Leave a Comment