मैनचेस्टर, 26 जुलाई (लाइव 7) कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चायकाल तक दो विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड की बढ़त से 225 रन पीछे है।
आखिरकार इस टेस्ट मैच में यह सेशन अपने नाम करने में कामयाब रहा है भारत। लंच से पहले लगे दो झटकों से भारतीय टीम सहित प्रशंसक सकते में आ गए थे, लेकिन कप्तान गिल और केएल राहुल ने संयम से भरी बल्लेबाजी करते हुए इस सेशन में भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया है। गिल ने अर्धशतक लगा दिया है और इस सीरीज में जब भी उन्होंने अर्धशतक लगाया है उसको शतक में तब्दील किया है। अब देखना होगा कि आखिरी सेशन में भी क्या भारतीय बल्लेबाज इसी संयम को बरकरार रखते हैं।
राहुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30 रन बनाये हैं जबकि गिल ने नाबाद 52 रन में आठ चौके लगाए हैं।
राज
लाइव 7
शुभमन गिल का अर्धशतक, भारत चायकाल पर 86/2
Leave a Comment
Leave a Comment

