शीतकालीन खेल: लद्दाख चार स्वर्ण सहित कुल सात पदक से साथ शीर्ष पर रहा

Live 7 Desk

लेह (लद्दाख), 27 जनवरी (लाइव 7) लद्दाख ने सोमवार को खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के पहले चरण के आखिरी दिन चार में दो स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके बाद तमिलनाडु (तीन स्वर्ण सहित पांच पदक) का स्थान रहा। महाराष्ट्र ने सबसे अधिक पदक (10) जीते, लेकिन केवल दो स्वर्ण के कारण वह तीसरे स्थान पर रहा। वही तेलंगाना (दो स्वर्ण) चौथे और कर्नाटक (एक स्वर्ण) पांचवें स्थान पर रहे।
आज यहां पुरुष आइस हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारतीय सेना ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को 2-1 से हराकर खेलो इंडिया शीतकालीन खेल का अपना खिताब बरकरार रखा।

Share This Article
Leave a Comment