शिवराज मिले सीतारमण से, बजट पर की चर्चा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 08 जनवरी (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक बैठक की और आगामी वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट पर चर्चा की।
बैठक के बाद श्री चौहान ने यहां बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री से भेंट कर बजट संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।
उन्होंने बताया कि कृषि, ग् ीण विकास, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और भू संसाधन इन चारों विभागों के बजट पर विचार-विमर्श किया गया।
श्री चौहान ने कहा कि इससे पहले उन्होंने किसान संगठनों और विभिन्न पक्षों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया है।
उन्होंने कहा कि उसी आधार पर वित्तमंत्री से भेंट कर बजट में इन विभागों के लिए बेहतरी के सुझाव दिए।
सत्या ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment