मुंबई, 16 फरवरी (लाइव 7) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस, अभिनेता शिवकार्तिकेयन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
ए.आर. मुरुगदॉस इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म सिकंदर बना रहे हैं। मुरुगदॉस एक और ज़बरदस्त फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें लीड रोल में शिवकार्तिकेयन होंगे। इस फिल्म का टाइटल ग्लिम्प्स 17 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज़ होने वाला है।
ए.आर. मुरुगदॉस ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त पोस्टर रिलीज़ किया है।इसके साथ ही मुरुगदॉस ने एक शानदार कैप्शन भी शेयर किया, जिसने इस फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ा दिया है। कैप्शन में लिखा गया है,उसकी एंट्री का मतलब सिर्फ एक चीज़… तबाही!
पोस्टर खुद ही रोमांच से भरा है, क्योंकि ये फिल्म एंटरटेनमेंट की दो दमदार ताकतों डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन को साथ ला रही है। यह कोलैबोरेशन वाकई ऐतिहासिक होने वाला है, जहां शिवकार्तिकेयन, जिन्होंने हाल ही में “अमरन” जैसी ब्लॉकबस्टर और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म दी है, और मुरुगदॉस, जो पहले ही गजनी, हॉलीडे, कथ्थी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, वह साथ आ रहे हैं।
लाइव 7