शिल्पा शेट्टी ने मुश्किलों से निपटने का तरीका बताया

Live 7 Desk

मुंबई, 06 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने प्रशंसकों को मुश्किलों से निपटने का तरीका बताया है।

शिप्पा ने मुश्किलों से निपटने का तरीका अपनी इंस्टाग्  पोस्ट पर साझा किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्  अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट की। जिसमें एक किताब का पन्ना उन्होंने साझा किया है। इस किताब के पन्ने पर मुश्किलों से निपटने का बहुत ही बेहतरीन तरीका बताया गया है।

किताब के पन्नों में लिखा गया है, ‘यदि हमारे पास अपना और अपने जीवन में आने वाली परिस्थतियों का मजाक उड़ाने की क्षमता नहीं है तो यह दुनिया एक खराब जगह बन जाएगी। यदि हमारे साथ कोई बुरी घटना हो रही है तो हमें उसे हास्य के जरिए बेहतरीन किस्से और कहानी में बदल देना चाहिए। जब हम इन कहानियों को दोबारा सुनाएं या सुने तो हमें महसूस होना चाहिए कि जिंदगी में जो भी परिस्थिति बनी, हमने उसका पूरी तरह से सामना किया।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment