शाहिद कपूर ने फिल्म ‘देवा’ के गानों को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर फैंस के प्रति जताया आभार

Live 7 Desk

मुंबई, 24 जनवरी (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ के गानों को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर फैंस के प्रति आभार जताया है।

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म देवा को लेकर चर्चा में हैं।शाहिद कपूर के मराठी रैप सॉन्ग मर्ज़ी चा मालिक और धमाकेदार ट्रैक भसड़ मचा ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इन गानों ने उनकी वर्सेटाइल अपील को और मजबूती से साबित किया है। साथ ही, उनकी आने वाली फिल्म ‘देवा’ के ट्रेलर ने जबरदस्त सराहना बटोरी है।

शाहिद ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने अपने हालिया प्रोजेक्ट्स देवा को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए सभी का आभार जताया। लाइव सेशन के दौरान शाहिद कपूर इमोशन से भरे नजर आए, जब उन्होंने हर तरफ से मिल रहे प्यार और सराहना की बात की। ‘देवा’ के मेकर्स ने हाल ही में फैंस की भारी डिमांड पर फिल्म का मराठी रैप सॉन्ग मर्ज़ी चा मालिक लॉन्च कर दिया है।

जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका है। फिल्म देवा, 31 जनवरी को रिलीज होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment