शाहजहांपुर 19 दिसंबर (लाइव 7) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चे समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बृहस्पतिवार को बताया कि शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी रियाजुल अली बीती रात परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे कि कांट से बरेली इटावा मार्ग पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में रियाजुल (45) आमना (42) गुड़िया (9) तमन्ना “अनु” (32) तथा नूर (6) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।