चटगांव 29 अप्रैल (लाइव 7) शादमन इस्लाम (120), मुशफिकुर रहीम(40) और अनामुल हक (39) रनों की पारियों की बदौलत बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह के सत्र में जिम्बाब्वे की पारी को 227 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करते हुए स्टंप के समय सात विकेट पर 291 का स्कोर खड़ा कर 64 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के लिए शादमन इस्लाम और अनामुल हक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। 32वें ओवर में ब्लेसिंग मुजारबानी ने अनामुल हक (39) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोमिनुल हक ने शादमन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 54वें ओवर में वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने मोमिनुल हक (33) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शादमन इस्लाम (120) को ब्रायन बेनेट ने पगबाधा आउटकर बंगलादेश को बड़ा झटका दिया। कप्तान नजमुल शान्तो (23) और मुशफिकुर रहीम (40) रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश का सातवां विकेट नईम हसन (तीन) के रूप में गिरा। दिन का खेल समाप्त होने के समय बंगलादेश ने सात विकेट पर 291 रन बनाने के साथ जिम्बाब्वे की पहली पारी के आधार पर 64 रनों की बढ़त बना ली है। मेहदी हसन मिराज (नाबाद 16) और तैजुल इस्लाम (नाबाद पांच) क्रीज पर मौजद है।
शादमन इस्लाम का शतक, बंगलादेश ने बनाई 64 रन की बढ़त
Leave a Comment
Leave a Comment

