नयी दिल्ली 16 दिसंबर (लाइव 7) भारत की प्रतिष्ठित सौन्दर्य और वैलनेस कंपनी शहनाज़ आयुर्वेदिक ने पुरुषों के सौन्दर्य उत्पादों की एक नई रेंज पेश की है।
कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शहनाज़ हुसैन ने आज यह घोषणा करते हुये कहा कि ‘मर्द’ ब्रांड नाम से उतारी गई नई रेंज में आठ उत्पाद शामिल हैं जिनमे ब्राह्मी अमला शैम्पू , फेस वाश ,फेस पैक , अखरोट खुमानी स्क्रब , बॉडी जैल , गुडहल चमेली हेयर कंडीशनर ,भृंगराज़ ब्राह्मी हेयर आयल और भृंगराज मैथी हेयर टॉनिक हैं।
शहनाज़ आयुर्वेदिक ने पुरुषों के सौन्दर्य उत्पाद उतारे

Leave a Comment
Leave a Comment