जयपुर, 19 अक्टूबर (लाइव 7) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली महोत्सव के अवसर पर आमजन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली और समृद्धि की कामना की और कहा है कि वोकल फॉर लोकल को अपनाते हुए स्थानीय उत्पादों की खरीद करनी चाहिए।
श्री शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन कार्यक्रम के तहत आमजन से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने आमजन से दीपावली महोत्सव के दौरान स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को अधिक गति मिलेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कमी करके रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं में राहत पहुंचाई है। इससे आमजन, मध्यम वर्ग, किसान, छोटे व्यापारी सहित सभी वर्गों को बड़ी राहत मिल रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आमजन से आत्मीयता के साथ अभिवादन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़े-बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दिया।
जोरा
लाइव 7
वोकल फॉर लोकल को अपनाते हुए स्थानीय उत्पादों की करें खरीद-भजनलाल
Leave a Comment
Leave a Comment

