वॉलीबॉल टीम के लिए दोबारा चयन क्यों: कश्यप

Live 7 Desk

शिमला, 01 जनवरी (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए तथा अब ऐसी क्या नौबत आन पड़ी है कि वाॅलीबाॅल के सीनियर नेशनल टीम का चयन दोबारा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री कश्यप ने कहा कि अगर प्रदेश में वालीबाल के सीनियर नेशनल टीम के लिए चयन हो चुका है जिसका आयोजन जयपुर में सात से 13 जनवरी को होने जा रहा है, तो अब ऐसी क्या नौबत आन पड़ी है कि इस टीम का चयन दोबारा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पांच जनवरी को इस टीम नेशनल खेलने जाना है ।अभी तो इस टीम का कैंप भी नहीं लगा और सरकार कही ना कही इस टीम को बदलने का काम कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment