वेस्टइंडीज ने बंगलादेश को पांच विकेट से हराया

Live 7 Desk

बैसेतैरे, (सेंट किट्स) 09 दिसंबर (लाइव 7) शरफेन रदरफोर्ड (113) की आतिशी शतकीय और कप्तान शे होप (86) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में बंगलादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
बंगलादेश के बनाये 294 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 27 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। ब्रैंडन किंग (नौ) और एविन लुइस (16) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद केसी कार्टी और कप्तान शे होप ने पारी को संभाने का प्रयास किया। 22वें ओवर में 94 रन के स्कोर पर रिशाद हुसैन ने केसी कार्टी (21) को आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शरफेन रदरफोर्ड ने ना केवल पारी को संभाला, तेजी के साथ रन भी बटोरे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। 38वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने शे होप को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शे होप ने 88 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (86) रनों की पारी खेली। शरफेन रदरफोर्ड ने 80 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के लगाते हुए (113) रन बनाये। जस्टिन ग्रीव्स (41) और रॉस्टन चेज (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 47.4 ओवर में पांच विकेट पर 295 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। बंगलादेश की ओर से तनजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन मिराज और सौम्य सरकार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share This Article
Leave a Comment