विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की क्षेत्रीय बैठक शुक्रवार से दिल्ली में

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (लाइव 7) विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएचएस) की दो दिन की क्षेत्रीय बैठक शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में होगी।
केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने बुधवार को यहां बताया कि डब्ल्यूएचएस की दो दिन की क्षेत्रीय बैठक 25 और 26 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक वैश्विक स्वास्थ्य एजेंडे को आकार देने के लिए एक महत्वपूर्ण है। इस बैठक में पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के एकीकरण और विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिखर सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में से एक सत्र का शीर्षक – “संतुलन : स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारंपरिक चिकित्सा तक पहुंच बढ़ाना” है।

Share This Article
Leave a Comment