“विश्व के कार्यालय” के रूप में भारत की स्थिति 2024 में और मजबूत: कुशमैन-वेकफील्ड

Live 7 Desk

नयी दिल्ली/गुरुग् , 03 जनवरी (लाइव 7) देश के आठ शीर्ष शहरों में वर्ष 2024 में कुल 8.9 करोड़ वर्ग फुट के कार्यालय क्षेत्र के किराए के सौदे हुए जो एक नया कीर्तिमान है। यह तथ्य अचल सम्पत्ति बाजार की प र्शदाता फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गयी।
कंपनी के अनुसार सकल पट्ट्रेदारी क्षेत्र (जीएलवी) के हिसाब से 2024 में वार्षिक आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह क्षेत्र के हिसाब से 1.4 करोड़ वर्ग फुट की वृद्धि दर्शाता है।

Share This Article
Leave a Comment