विशाखापत्तनम में ‘योग दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे मोदी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,25 मई (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में रविवार को कहा,“ ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ये अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो अब योग से जुड़ें। योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा। इक्कीस जून 2015 में ‘योग दिवस’ की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी ‘योग दिवस’ को लेकर दुनिया-भर में लोगों का जोश और उत्साह नजर आ रहा है। अलग-अलग संस्थान अपनी तैयारियां साझा कर रहे हैं।”

Share This Article
Leave a Comment