विमान दुर्घटना: ब्लैकहॉक चालक दल के पास था हजारों घंटों की उड़ान का अनुभव

Live 7 Desk

मॉस्को, 31 जनवरी (लाइव 7) अमेरिका में वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट से टकराने वाले सैन्य यूएच-60 ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर के चालक दल के पास हजारों घंटों की उड़ान का महत्वपूर्ण अनुभव था।
एबीसी न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रसारणकर्ता की रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलिकॉप्टर में तीन सैन्य कर्मी सवार थे, एक पुरुष प्रशिक्षक, एक महिला पायलट और एक चालक दल प्रमुख। इनमें से प्रशिक्षक के पास 1,000 से अधिक उड़ान घंटे, पायलट के पास 500 से अधिक घंटे और फ्लाइट इंजीनियर के पास भी सैकड़ों घंटे की उड़ान का अनुभव था।

Share This Article
Leave a Comment