विजयनगरम् 03 दिसंबर (लाइव 7) नचिकेत भूटे (चार विकेट) के बाद कप्तान करुण नायर (112) और यश राठौड़ (नाबाद 138) रनों शानदार शतकीय पारियों की बदौलत विदर्भ ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप डी के मुकाबले उत्तप्रदेश को 16 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया है।
308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ ने करुण नायर के 101 गेंदों में (112) और यश राठौड़ 140 गेंदों में (नाबाद 138) रनों शानदार शतकीय पारियों 47.2 ओवर में दो विकेट पर 313 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। ध्रुव शौरी (36) रन बनाकर आउट हुये। जितेश शर्मा सात गेंदों में (19) रन बनाकर नाबाद रहे।
विदर्भ ने उत्तरप्रदेश को आठ विकेट से हराया
Leave a Comment
Leave a Comment