नयी दिल्ली 30 मार्च (लाइव 7) भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान तथा ईंधन टैंकर युक्त आई एल 78 विमान और मालवाहक विमान सी 17 कल से ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस पर शुरू होने वाले बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास में अपनी ताकत तथा क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
वायु सेना के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 11 अप्रैल तक चलने वाले इस अभ्यास का आयोजन ग्रीस की वायु सेना हेलेनिक कर रही है और इसमें करीब 15 देशों की वायु सेना हिस्सा ले रही हैं।
वायु सेना कल से ग्रीस में बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास में हिस्सा लेगी

Leave a Comment
Leave a Comment