मुंबई, 21 अक्टूबर (लाइव 7) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को वड़ा पाव बेहद पसंद है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16, के आने वाले एपिसोड में, गुजरात निवासी कला और शिल्प और संगीत की शिक्षिका, प्रतियोगी हर्षा उपाध्याय हॉट सीट पर बैठेंगी।
खाने से संबंधित सवाल के बाद एक खुशनुमा बातचीत के दौरान, हर्षा उपाध्याय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या उन्हें चूरमा पसंद है, जिस पर उन्होंने हंसते हुए खुलासा किया कि भले ही उन्होंने सभी व्यंजनों का स्वाद न चखा हो, लेकिन एक स्नैक उन्हें बेहद पसंद है, वड़ा पाव! उन्होंने कहा, उससे बढ़ कर कोई चीज़ नहीं है, छोटा सा है पर लेकिन इतना बढ़िया है… हर जगह मिलता है।सिर्फ देश में ही नहीं पर विदेश में भी।
कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।
लाइव 7