वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाना खतरनाक:कलराज मिश्र

Live 7 Desk

देवरिया,29 मार्च(लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि वक्फ बोर्ड विधेयक को राजनीतिक स्वरूप देकर इस पर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करना देश के लिए खतरनाक है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मिश्र ने यूनीलाइव 7 से बातचीत में कहा “ मुझे लगता है कि वक्फ बोर्ड का जो विधेयक लाया जा रहा है। उस विधेयक को विरोधी दल एक धर्म का विधेयक मानकर उसका राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोधी दल इसे राजनीति से प्रेरित होकर देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि यह कोई धर्म विधेयक नहीं है। हमेशा से कानून के दृष्टिकोण से सुधार करने करने के लिए विधेयक लाये जाते रहे हैं और समय-समय पर कानून में संशोधन भी हुए हैं,उसी प्रक्रिया के तहत यह विधेयक लाया गया है। इसमें ऐसे संशोधन हैं, जो वक्फ बोर्ड के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसका पूरे तौर पर अध्ययन किये बिना इसका जानबूझकर कर राजनीतिक स्वरूप दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधेयक के जिस मुद्दे पर विवाद है, इसे प्रमुख तौर पर रखना चाहिए। विधेयक में क्या-क्या आना चाहिए, उस पर सुझाव आना चाहिए। विधेयक का बायकाट करने का कोई औचित्य नहीं हैं, यह समाज के फायदे के लिए लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधेयक में अगर कोई खामी नजर आती है, तो उसको बहस के माध्यम से प्रस्तुत करता चाहिए। यह विधेयक समाज में सुधार करने की मकसद से लाया जा रहा है। विधेयक वक्फ बोर्ड के लिए लाभकारी है।
सं  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment