तिरुमला, 14 सितंबर (लाइव 7) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपा सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये।
श्री बिरला और श्री हरिवंश के आगमन पर टीटीडी के अध्यक्ष बी.आर नायडू और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच. वेंकैया चौधरी ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत किया और मंदिर की परंपरा के मुताबिक उन्हें भगवान के दर्शन करवाये।
उन्होंने सबसे पहले ध्वजस्तंभम में पूजा-अर्चना की और फिर मुख्य देवता के दर्शन किये। दर्शन के बाद वैदिक विद्वानों ने मंदिर परिसर के अंदर रंगनायकुला मंडपम में वेद आशीर्वादम् का पाठ किया।
इस मौके पर टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच. वेंकैया चौधरी ने उन्हें तीर्थ प्रसादम् और भगवान वेंकटेश्वर की तस्वीर भेंट की।
सं, मधुकांत
लाइव 7
लोक सभा के अध्यक्ष और राज्य सभा के उप सभापति ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये
Leave a Comment
Leave a Comment

