लॉस एंजिल्स, 23 जनवरी (लाइव 7) अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के शहर लॉस एंजिल्स काउंटी के जंगलों में बुधवार को लगी भीषण आग झाड़ियों तक फैल गयी और इसमें आठ हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र जलकर नष्ट हो गया।
कैलिफोर्निया के वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि लॉस एंजिल्स काउंटी में बुधवार सुबह लगी भीषण आग तेजी से फैल रही है, जिसे ‘ह्यूजेस फायर’ नाम दिया गया है। आग स्थानीय समयानुसार कल सुबह करीब 10:30 बजे के करीब कैस्टिक झील के पास लेक ह्यूजेस रोड के इलाके में भड़की। आग छह घंटे से भी कम समय में 8,096 एकड़ (32.76 वर्ग किलोमीटर) में फैल गई और यह काउंटी की सीमा पार कर पड़ोसी वेनचुरा काउंटी में भी पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आग का कारण भारी और सूखी वनस्पतियां और सांटा एना की तेज हवाएं हैं।
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में आठ हजार एकड़ क्षेत्र जलकर हुआ नष्ट
Leave a Comment
Leave a Comment