लाइव हिंदुस्तान पर कीजिए क्रेडिट स्कोर चेक

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 25 जनवरी (लाइव 7) लाइव हिंदुस्तान ने सी आर आई एफ हाई मार्क के साथ मिलकर अपने पाठकों के लिए फ्री क्रेडिट स्कोर सर्विस की घोषणा की है।
लाइव हिंदुस्तान का संचालन करने वाली कंपनी एच टी डिजिटल स्ट्रीम्सने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस सर्विस के तहत पाठक फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर पाएंगे, इससे उन्हें वित्तीय जागरूकता और अपनी योजनाओं के लिए कारगर साधन मिलेगा।सी आर आई एफ हाई मार्क, एक आरबीआई अप्रूव्ड क्रेडिट ब्यूरो है।
क्रेडिट स्कोर की बात करें तो यह तीन अंकों की संख्या होती है, यह किसी व्यक्ति की वित्तीय साख को दर्शाती है। क्रेडिट हिस्ट्री और री-पेमेंट बिहेवियर के आधार पर सी आर आई एफहाई मार्क जैसे क्रेडिट ब्यूरो इसका निर्धारण करते हैं।
शेखर
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment