लखनऊ में युवक ने की परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

Live 7 Desk

लखनऊ 1 जनवरी (लाइव 7) उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र में बुधवार को कथित रुप से गृहक्लेश के चलते एक युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा के कुबेर पुर क्षेत्र निवासी अरशद (24) परिवार के साथ लखनऊ आया था और सभी लोग चारबाग स्टेशन के नजदीक होटल शरणजीत में ठहरे थे। बताया जाता है कि रात के खाने में अरशद ने नशीला पदार्था मिला दियाी और बेहोशी की हालतर में पहले एक एक कर परिवार के सदस्यों का गला घोंटा और बाद में हाथ की नस काट दी जिसे सभी की मृत्यु होे गयीे।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी माँ और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फ़ैसला किया।
अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया, रात्रि में शराब पिलाई और कुछ के मुँह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता बदर ने मदद की। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुँचकर घटना की सूचना दी। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा ब द कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है।
मरने वालों ने आरोपी की मां अस्मा के अलावा बहने आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) शामिल हैं। सभी आगरा में कुबेरपुर के तेहड़ी बगिया इस्लामनगर के निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जरुरी कार्रवाई शुरु कर दी है। फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है। इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment