लखनऊ ने जीती प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता

Live 7 Desk

लखनऊ, 12 मार्च (लाइव 7) लखनऊ मंडल ने बेहतरीन अटैक व उम्दा डिफेंस की बदौलत प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में आजमगढ़ मंडल को 40-36 से हराकर जीत लिया।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ को आजमगढ़ की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने मध्यांतर तक 19-16 की बढ़त हासिल की थी। लखनऊ मंडल की जीत में डेविड ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। उनका साथ देते हुए अंकित ने 10 गोल किए। कृष को 9 व प्रवेश को आठ गोल करने में सफलता मिली। दूसरी ओर आजमगढ़ मंडल से सोनू चौहान ने 7, मनीष ने 6 व दिव्यांश ने 4 गोल किए।

Share This Article
Leave a Comment