लक्ष्य ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर रचा इतिहास

Live 7 Desk

पेरिस 02 अगस्त (लाइव 7) भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में बैंडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के चोउ टीएन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया।
ला चैपल एरिना में लक्ष्य ने आज पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल बैडमिंटन मुकाबले में चोउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 75 मिनट के बाद करीबी मुकाबले में यह एतिहासिक जीत हासिल की। इसी के साथ लक्ष्य ओलंपिक में एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए।

Share This Article
Leave a Comment