लक्ष्य के और करीब सेन,सिंधु ने पकड़ी रफ्तार,प्रियांशु भी अंतिम चार में

Live 7 Desk

लखनऊ 29 नवंबर (लाइव 7) सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में ओलंपियन पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को क्रमश: महिला एकल और पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में दो लाख 10 हजार अमेरिकी डालर इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत भी जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच गए। महिला युगल में दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. भी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

Share This Article
Leave a Comment