लंच से पहले सिराज, रेड्डी और आकाश ने दिये इंग्लैंड को चार झटके

Live 7 Desk

लॉर्ड्स, 13 जुलाई (लाइव 7) मोहम्मद सिराज (दो विकेट) और नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप (एक-एक विकेट) ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के सत्र में लंच तक इंग्लैंड के 98 के स्कोर पर चार विकेट झटक लिये।
इंग्लैंड ने कल के बिना कोई विकेट खोये दो रन से आगे खेलना शुरु किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। अभी टीम का स्कोर 20 रन पहुंचा था कि मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट (12) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने ऑली पोप (चार) को पगबाधा आउटकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।अम्पायर ने नॉट आउट का फैसला दिया लेकिन डीआरएस पर उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
नीतीश कुमार रेड्डी ने 15वें ओवर की चौथी गेंद फेंकी, जैक क्रॉली ने गेंद पर जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया। बल्ले का मोटा किनारा लगा और गली में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों में समा गई। इसी के साथ जैक क्रॉली (22) के रूप में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। आकाश दीप ने पीछे मारने का प्रयास कर रहे हैरी ब्रूक (22) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। लंच तक इंग्लैंड ने 98 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये हैं। जो रूट 40 गेंदों में (नाबाद 17) और कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद दो) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 11 रन देकर दो विकेट लिये। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स के अर्धशतकों की मदद से 387 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी पहली पारी में केएल राहुल की शतकीय, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 387 रन बनाये थे।
 /राज
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment