मुंबई, 18 जून (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर का कहना है कि ‘स्पेशल ऑप्स ’ सीरीज में रॉ एजेंट का किरदार निभाना उनकी ज़िंदगी का सबसे धमाकेदार अनुभव रहा है।
करण टैकर ने वर्ष 2020 में प्रदर्शित फिल्मकार नीरज पांडे की वेबसीरीज स्पेशल ऑप्स में काम किया। इस सीरीज में करण ने खुफिया अधिकारी फारूक अली का किरदार निभाया था, जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया।
करण टैकर अब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आयेंगे। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।करण टैकर इस शो में दोबारा फ़ारूक़ अली की दमदार भूमिका में लौटे हैं और इस बार वो सिर्फ रॉ एजेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल योद्धा बनकर सामने आ रहे हैं। करण टैकर के लिये यह सिर्फ एक और शो नहीं है, ये दिल का मामला है। ओटीटी पर करण का ग्रैंड डेब्यू ‘स्पेशल ऑप्स ‘ से ही हुआ था और ‘फ़ारूक़ अली’ का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना।
करण टैकर ने कहा, टीवी के बाहर मुझे ऐसा ही रोल चाहिए था, और वो मिला भी नीरज पांडेय सर जैसे लेजेंड के साथ… क्या कहें, दिल छू गया ये अनुभव।
करण टैकर ने कहा, रॉ एजेंट का माइंडसेट पकड़ना आसान नहीं था, लेकिन सबसे मज़ेदार भी यही रहा! इस सीज़न में तो रोल में घुसते-घुसते खुद को खो दिया!” यह शूट मेरे करियर का सबसे बेहतरीन अनुभव रहा है।
करण टैकर जल्द ही थ्रिलर वेबसीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री में नजर आयेंगे। सीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ,भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर सात जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में करण टैकर ,गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
लाइव 7

