रिवरसाईड स्टुडियोज़ के मालिक बने अनिल अग्रवाल

Live 7 Desk

मुंबई, 08 जनवरी (लाइव 7) वेदांता ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल अब आइकोनिक रिवरसाईड स्टुडियोज़ के मालिक होंगे।

लंदन की थेम्स नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित 100 साल पुराना स्टुडियो रिवरसाईड स्टुडियोज़,को कला के विश्वस्तरीय केन्द्र के रूप में जाना जाता है। अब इसका संचालन ‘अनिल अग्रवाल रिवरसाईड स्टुडियोज़ ट्रस्ट’ के नाम से होगा। अपने गौरवशाली इतिहास में रिवरसाईड स्टुडियो ने दुनिया भर से कई जाने-माने कलाकारों की मेजबानी की है, जिसमें बीटल्स के गीत की रिकॉर्डिंग, डेविड बॉवी का परफोर्मेन्स, डारिओ फो का कार्य तथा डेविड हॉकनी प्रदर्शित कार्य शामिल हैं।

श्री अग्रवाल ने मीडिया में जारी बयान में कहा,मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला में सीमाओं को पार करने, लोगों को एकजुट करने तथा मनुष्य के अनुभव को बेहतर बनाने की अद्भुत क्षमता है। रिवरसाईड स्टुडियोज़ भारतीय एवं विश्वस्तरीय कला और संस्कृति के प्रदर्शन के लिए प्रमुख विश्वस्तरीय गंतव्य बन चुका है। मैं भारतीय कलाकारों और फिल्म समुदायों को इस विश्वविख्यात स्थल पर अपनी कलात्मक प्रतिभा को दर्शाने के लिए आमंत्रित करता हूं। अब विभिन्न क्षेत्रों के ग्लोबल लीडर्स अपने वास्तविक जीवन की यात्रा एवं अनुभवों के साथ दर्शकों को रोमांचित कर सकते हैं। इन बेहतरीन परफोर्मेन्सेज़, प्रदर्शनियों और सिनेमा के साथ स्टुडियो दुनिया भर से विश्वस्तरीय प्रोडक्शन्स की मेजबानी कर रहा है। मुझे विश्वास है कि हम ऐसा स्थान बनाने जा रहे हैं जो न सिर्फ रचनात्मकता बल्कि सामाजिक बदलाव को भी प्रोत्साहित करेगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment