राष्ट्रमंडल देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे बिरला

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 07 जनवरी (लाइव 7) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन गए हैं, जहां वह राष्ट्रमंडल देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
श्री बिरला ब्रिटेन की संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के स्पीकर लिंडसे हॉयल के निमंत्रण पर नौ जनवरी से ब्रिटेन के दौरे पर जा रहे हैं। लंदन में अपने प्रवास के दौरान वह सर लिंडसे हॉयल और संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के स्पीकर लॉर्ड मैकफॉल ऑफ अल्क्लीथ के साथ मुलाकात करेंगे। श्री बिरला डॉ. बी.आर. अंबेडकर संग्रहालय का दौरा करेंगे, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और ब्रिटेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे।
वह स्कॉटलैंड भी जाएंगे और स्कॉटिश संसद के पीठासीन अधिकारी एलिसन जॉनस्टन तथा स्कॉटलैंड के फ़र्स्ट मिनिस्टर जॉन स्विनी से मुलाकात करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष स्कॉटिश संसद के विभिन्न दलों के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।
श्री बिरला राष्ट्रमंडल देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्थायी समिति (सीएसपीओसी) की बैठक के लिए गर्नसी का दौरा करेंगे। वह वर्ष 2026 में भारत में आयोजित किए जाने वाले 28वें सीएसपीओसी के मेजबान के रूप में इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह इस बैठक के दौरान अन्य संसदों के अपने समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से मुलाक़ात भी करेंगे ।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment