राष्ट्रपति ट्रम्प के दावे पर चुप्पी का नहीं हुआ फायदा : कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (लाइव 7) कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास को झटका देते हुए भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगा दिया है जबकि श्री मोदी को उम्मीद थी कि श्री ट्रम्प की हर अपमानजनक टिप्पणी पर यदि वह चुप रहे तो इसका फायदा होगा।
कांग्रेस ने कहा कि श्री ट्रम्प और श्री मोदी के बीच परस्पर तारीफों की जो बातें होती रहीं हैं इन निर्णय के बाद उनका कोई मतलब नहीं रह जाता है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सबक लेते हुए अमेरिका के सामने डटकर खड़ा होना चाहिए।
पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जय  रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगा दिया है। उनका कहना था कि श्री ट्रम्प और हाउडी मोदी के बीच हुई इस सारी तारीफ़ का कोई मतलब नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा “श्री मोदी ने सोचा था कि अगर वह राष्ट्रपति ट्रम्प के बार बार भारत के लिए- ऑपरेशन सिंदूर रोकने के 30 दावे, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लिए विशेष भोज, जिनकी भड़काऊ टिप्पणियों ने क्रूर पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक से पाकिस्तान को वित्तीय पैकेज देने में अमेरिकी समर्थन – जैसे भारत के लिए अपमानक मुद्दों पर चुप रहे तो राष्ट्रपति ट्रंप भारत को विशेष दर्जा देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।”
उन्होंने कहा कि श्री मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़ा होना चाहिए।
 , मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment