रमेश तौरानी की अगली फिल्म में सैफ अली खान के साथ काम करेंगी रकुल प्रीत सिंह

Live 7 Desk

मुंबई, 28 फरवरी (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, निर्माता रमेश तौरानी की फिल्म में सैफ अली खान के साथ नजर आयेंगी।

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के बाद रकुल प्रीत सिंह अब एक और धमाकेदार फिल्म के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि रकुल जल्द ही सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण जाने-माने निर्माता रमेश तौरानी कर रहे हैं।

रकुल, रमेश तौरानी के बैनर तले एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट के लिए सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। रकुल प्रीत सिंह लगातर अलग-अलग इंडस्ट्री में दमदार रोल कर अपनी पहचान बना रही हैं। चाहे रोमांटिक कॉमेडी हो या इंटेंस ड् ा, उन्होंने हर तरह के किरदार ऐसे चुने हैं जो उनकी एक्टिंग स्किल को और निखारते हैं।

यह प्रोजेक्ट सैफ अली खान के साथ रकुल का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। सैफ अपनी नैचुरल चार्म और हर किरदार में जान डालने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ये जोड़ी स्क्रीन पर एक नई फ्रेश एनर्जी लेकर आएगी। रमेश तौरानी, जो हमेशा एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में भी अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल लेकर आ रहे हैं।कमर्शियल अपील के साथ दमदार कहानी। भले ही अभी फिल्म की स्टोरी और जॉनर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस कोलैबोरेशन की चर्चा इंडस्ट्री में जोरों पर है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment