माॅस्को, 15 अगस्त (लाइव 7) यूरोपीय आयोग ने कहा है कि वह अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (अफ्रीका सीडीसी) को मंकीपॉक्स वैक्सीन की दो लाख 15 हजार से अधिक खुराक दान करेगा।
अफ्रीका सीडीसी ने महाद्वीप में मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन की लगभग 20 लाख खुराक एकत्र करने में मदद करने की अपील की थी। अफ्रीकी संघ के 12 सदस्य देशों में जनवरी से जुलाई तक 2,853 पुष्ट और 12,221 संदिग्ध मामलों सहित मंकीपॉक्स के कम से कम 15,074 मामले सामने आये हैं और इसके कारण 461 लोगों ने जान गंवायी है।
यूरोपीय आयोग अफ्रीका को देगा दो लाख से अधिक मंकीपाॅक्स वैक्सीन
Leave a comment
Leave a comment