यूपी वॉरियर्ज ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 167 रनों का लक्ष्य

Live 7 Desk

वड़ोदरा 19 फरवरी (लाइव 7) किरण नवगिरे (51), श्वेता सहरावत (37) और शिनेल हेनरी (नाबाद 33) रनों की पारियों की बदौलत यूपी वॉरियर्ज ने बुधवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के छठे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज के लिए किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े।छठें ओवर में ऐनाबेल सदरलैंड ने दिनेश वृंदा (16) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने किरण नवगिरे को भी आउटकर पवेलियन भेज दिया। किरण नवगिरे ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की तूफानी पारी खेली। तालिया मैक्ग्रा (एक), कप्तान दीप्ति शर्मा (सात) , ग्रेस हैरिस (12) और सोफ़ी एकल्सटन (दो) रन बनाकर आउट हुई। श्वेता सहरावत ने 33 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (37) रन बनाये। उन्हें मैरीजान कप्प ने आउट किया। शिनेल हेनरी ने 15 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से (नाबाद 33) रनों की पारी खेली। यूपी वॉरियर्ज ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऐनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट लिये। मैरीजान कप्प , जेस जॉनासन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment