भोपाल, भुवनेश्वर, 22 मार्च (लाइव 7) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान के निधन के बाद उनके भुवनेश्वर स्थित निवास पर उन्हें ंजलि अर्पित की।
डॉ यादव कल देर शाम श्री प्रधान के चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर स्थित निवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिजन से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
इस संबंध में डॉ यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा, ‘माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी के भुवनेश्वर स्थित निवास पहुंचकर उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान जी के निधन पर विनम्र ंजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। भगवान महाकालेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
गरिमा
लाइव 7
यादव ने प्रधान के पिता को अर्पित की ंजलि

Leave a Comment
Leave a Comment