यादव आज करेंगे सरसी पर्यटन केंद्र एवं रिसॉर्ट का लोकार्पण

Live 7 Desk

भोपाल, 14 दिसंबर (लाइव 7) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल जिले में सरसी पर्यटन केंद्र एवं रिसॉर्ट का लोकार्पण करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह डॉ यादव रीवा हवाईअड्डे से ब्यौहारी स्थित सरसी जाएंगे। सरसी में वे सरसी पर्यटन केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे ब्यौहारी में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से मऊगंज जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इसके पहले डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसी कड़ी में आज रीवा संभाग में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए एक सुंदर आइलैंड का वे लोकार्पण करने जा रहे हैं।
गरिमा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment