यश कुमार तीन फिल्में चंद्रकांता, करिया मर्द गोर मेहरारू और पराया आप की शूटिंग शुरू

Live 7 Desk

मुंबई, 23 दिसंबर (लाइव 7) यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले तीन बड़ी फिल्में चंद्रकांता, करिया मर्द गोर मेहरारू और पराया आप की शूटिंग गुजरात में शुरू हो गयी है।

चंद्रकांता, करिया मर्द गोर मेहरारू और पराया आप में यश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्माण वह निधि मिश्रा के साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्म चंद्रकांता में यश कुमार के साथ सपना चौहान, तृषा कर मधु, प्रीति मौर्या, अमित शुक्ला, और अनीता रावत जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं। रुस्तम अली चिश्ती के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैमरे की जिम्मेदारी जहांगीर सैयद ने संभाली है।

वहीं, करिया मर्द गोर मेहरारू एक मनोरंजक पारिवारिक ड् ा है, जिसमें यश कुमार के साथ सपना चौहान, अनीता रावत, अमित शुक्ला, शाहिद संस, विमलेश कुमार सिंह, प्रिया शुक्ला, प्रिया राय, राधे मिश्रा,   मिश्रा, नीतू यादव और महेश आचार्य जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

फिल्म पराया आप एक ऐसी भावनात्मक कहानी है, जो दर्शकों को रुलाने और उनकी आत्मा को छूने का वादा करती है। फिल्म में यश कुमार के साथ शिविका दीवान, गरिमा दीक्षित, शिवम तिवारी,   मिश्रा, शाहिद संस, और राधे मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं।

यश कुमार ने कहा कि ये तीनों फिल्में भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। हमने इन फिल्मों में कहानी, निर्देशन, और कलाकारों के चयन पर विशेष ध्यान दिया है। दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी मिलेगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment