मुंबई, 22 दिसंबर (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार की एक्शन फिल्म सुरक्षा की स्ट्रीमिंग 27 दिसंबर से जियो सिनेमा पर होगी।
फिल्म सुरक्षा का ट्रेलर हाल ही में वर्ल्ड वाइडरिकॉर्ड भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में यश कुमार का शानदार एक्शन अवतार और दमदार डायलॉग्स देखने को मिल रहा हैं। फिल्म सुरक्षा जियो स्टूडियोज प्रस्तुत है। इस फिल्म की निर्माता ज्योति देशपांडे और महनकली दिवाकर हैं। निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया है।
यश कुमार ने कहा, “सुरक्षा एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को एक्शन, इमोशन और ड् ा का शानदार अनुभव देगी। फिल्म की कहानी और मेरी भूमिका ने मुझे कुछ नया करने का मौका दिया। मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।उन्होंने कहा,फिल्म ‘सुरक्षा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक अनुभव है, जिसे हर दर्शक को देखना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप सभी से आग्रह है कि 27 दिसंबर को जियो सिनेमा पर इसे जरूर देखें और अपना प्यार और आशीर्वाद दें।
वहीं, फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने ‘सुरक्षा’ को साल 2024 की विदाई पर दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बताया। उन्होंने कहा, यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन ड् ा नहीं है, बल्कि इसमें समाज और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश छिपा है। यश कुमार और पूरी टीम ने शानदार काम किया है, और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी। 27 दिसंबर को जियो सिनेमा पर इसे जरूर देखें और इसे खास बनाएं। यह फिल्म पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का एक बेहतरीन जरिया होगी।
फिल्म सुरक्षा में यश कुमार के साथ सुदीक्षा झा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के गाने को यश कुमार, प्रियंका सिंह, आलोक कुमार और खुशबू जैन ने गाया है। फिल्म के गीतकार मुन्ना दुबे और राजेश मिश्रा हैं, जबकि संगीत मुन्ना दुबे ने तैयार किया है।
लाइव 7