यांगून, 11 अक्टूबर (लाइव 7) मध्य म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी गयी। यह जानकारी देश के मौसम विज्ञान एवं जल विज्ञान विभाग (डीएमएच) ने दी।
डीएमएच के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न लगभग 11:10 बजे आया। भूकंप का केंद्र मांडले क्षेत्र के थाबेइक्कीन शहर के दक्षिण-पश्चिम में आठ किमी की दूरी पर केन्द्रित था।
डीएमएच ने कहा कि भूकंप का केन्द्र 22.85 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.91 डिग्री पूर्वी देशांतर में और सतह से 10 किमी की गहराई पर स्थित था। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
,
लाइव 7
म्यांमार में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये
Leave a comment
Leave a comment